जालंधर, ENS: महानगर में आज मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा सहित कई राजनेता शामिल हुए। मिली जानकारी के अनुसार यह कलश यात्रा सुबह 11 बजे से साईंदास स्कूल की ग्राउंड से शुरू होकर, माईं हीरां गेट, खिंगरा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, नगर निगम चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, जेल चौक, पटेल चौक होकर दोबारा साईं दास स्कूल की ग्राउंड में समापन होगी।
मामले की जानकारी देते हुए बाबा जी ने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा की अगुवाई में श्रीमद् भागवत कथा 17 नवंबर को साईंदास स्कूल की ग्राउंड में 23 नवंबर तक आशुतोष महाराज की अगुवाई में साध्वी वैश्नव भारती द्वारा की जा रही है। इस भगवत कथा को लेकर आज बड़े स्तर पर कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में भारी मात्रा में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि साध्वी द्वारा भगवत कथा की जाएगी। इस दौरान कलश यात्रा में 1100 महिलाएं शामिल हुई। यात्रा के दौरान अलग-अलग झांकियां निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भगवत कथा शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी। इस दौरान कलश यात्रा में पहुंचे आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आज साईं स्कूल ग्राउंड में 17 नवंबर से 23 नवंबर तक भगवत कथा शुरू होने जा रही है। इस यात्रा को लेकर आज संत समाज द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होेंने इस भगवत कथा में सभी लोगों को शामिल होने की अपील की है।