जालंधर, ENS: देहात में स्थित गांव मंडी में एक घर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि इस की चपेट में व्यक्ति जिंदा जल गया। आग लगने की घटना दमकल विभाग को दी गई मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझने के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने घर में जाकर देखा तो इस घटना में जिंदा व्यक्ति जल गया। घटना की सूचना गांव वासियों और दमकल विभाग ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि घर में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मंडी में आज सुबह एक घर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में घर के 55 वर्षीय मालिक गुरुदावर चंद की भी मौत हो गई।
गांव वासियों और दमकल विभाग के कर्मियों ने घर की छत को तोड़कर आग बुझाई और शव को बाहर निकाला। वहीं थाना फिल्लौर के एसएचओ संजीव कपूर ने कहा कि उन्हें सुबह सूचना थी कि घर में आग लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त घर में मृतक अकेला था। दूसरी ओर परिवार ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। गुरदावर राम काफी समय से बीमार था। घरवाले किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे।