जालंधर। ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कसा है। जहां, मनी लॉड्रिंग के तहत ED ने शिकायत दर्ज करवाया है। ईडी घई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है। जिसके चलते ट्रैवल एजेंट नीतिश घई के खिलाफ ED की ओर से मनी लॉड्रिंग के तहत शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत स्पेशल कोर्ट जालंधर में दर्ज करवाई गई है। अब ED की ओर से ट्रैवल एजेंट पर मनी लॉड्रिंग के आरोपों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कनाडा में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर करोड़ों की कर चुका है ठगी
आपको बतादें, लुधियाना के अयाली खुर्द स्थित विक्टोरिया एन्क्लेव में रहने वाले घई जुलाई 2018 में लुधियाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि लुधियाना के इमिग्रेशन एजेंट नीतीश घई पर पंजाब में कम से कम 112 एफआईआर दर्ज हैं। घई ने कनाडा में वर्क परमिट दिलाने के नाम पर लोगों को ठगकर करोड़ों की संपत्ति और अपने बैंक खातों में 3.24 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
ED के असिस्टेंट डायरेक्टर ने दर्ज करवाया मामला
यह मामला ED के असिस्टेंट डायरेक्टर की और से दर्ज कराया गया है। जिसमें ED का आरोप है कि उक्त नितिश घई की और से वर्क वीजे लगाने के नाम पर लोगों और सरकार के साथ करोड़ों रुपए की ठगी मारी है। ट्रैवल एजेंट की आड़ में यह सारा खेल किया गया है। जिसके चलते ED की और से मामला दर्ज करवाकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की 100 से अधिक FIR दर्ज
ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी की 100 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं। पंजाब के निवासियों के अलावा, घई ने हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी धोखा दिया। फिलहाल कुछ मामलों की जांच चल रही है, जिनमें पुलिस अभी तक जांच पूरी नहीं कर पाई है। कई मामलों में कथित तौर पर समझौता भी हो चुका है।