जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों को लेकर हथियारों सहित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सीआईए इंचार्ज पुष्प बाली और डीएसपी ओकांर सिंह बराड़ की अगुवाई में लोहियां थाने की पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसे लेकर लोगों के घरों में गोलियां चलाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। इस मामले में उनकी टीम ने 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था जो कि काबू किए 6 आरोपियों को पिस्तौल उपलब्ध करवाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 7 पिस्तौल, 10 जिंदा रौंद, एक टोयटा गाड़ी PB-65-H-9100 और एक्टिवा PB09-AK-8740 बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि काबू किए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि उनके तार विदेश से जुड़े हुए है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगविंदर सिंह उर्फ शनि पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव मूलेवाल खैरा थाना शाहकोट, जसकरन सिंह उर्फ सारा उर्फ जस्स पुत्र दिलबर सिंह निवासी सिधवा देना थाना सदर कपूरथला, अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र जगतार सिंह निवासी बिल्ली बड़ैच थाना शाहकोट, अजय कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र संतोख सिंह निवासी शाहजहांपुर (फूकीवाल) थाना लोहिया, प्रिंस पुत्र बलविंदर राम निवासी गांव नवा, दोनेवाल थाना, लोहिया और विशाल पुत्र रणजीत निवासी मोहल्ला सेनपुरा कपूरथला थाना सिटी कपूरथला जिला कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 3 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।