लुधियाना: पुलिस कमिशनर कुलदीप चहल के दिशा निर्देशों पर कमिशनरेट पुलिस ने शहर मे चल रहे ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओ सहित 9 तस्करो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक थापर पुत्र शिव थापर, गोपी पुत्र देव सिंह, शुभम बैंस पुत्र राजकुमार, बादल राणा पुत्र अशोक राणा, चांद पुत्र गौतम, रीना पत्नी सोनू, नीतू पत्नी विजय, राहुल पुत्र जुगल किशोर सभी निवासी डॉक्टर अंबेडकर कॉलोनी, लक्की पुत्र बासराम वासी मोहल्ला विजय नगर के रूप मे हुई है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए ACP Amandeep Singh Brar ने बताया कि उक्त गिरोह के आरोपी डॉक्टर अंबेडकर कॉलोनी से ड्रग की सप्लाई कर रहे थे। जिसकी सुचना पुलिस को मिली थी। आरोपी घरो को छतो और खिड़कियों से नशे की पुड़िया बना कर लोगो को देते थे। जिस पर नकेल कसने के लिए Crime Branch 1 और 2 की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसके तहत CB1 के प्रभारी राजेश अरोड़ा की अगुवाई वाली टीम की एक टीम ने कल आरोपी अभिषेक, गोपी और शुभम को 165 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। जिसके बाद दूसरी टीम ने आरोपी बादल, चांद और रीना को पकड़ कर 160 ग्राम हेरोइन बरामद की।
इसी तरह Crime Branch 2 की टीम ने आरोपी राहुल, लक्की और नीतू को 105 ग्राम हेरोइन के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से कुल 430 ग्राम बरामद की है। आरोपियों की पूछताछ मे खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से छिप कर हेरोइन सप्लाई का कारोबार करते थे। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है। ताकि इस कारोबार मे संलिप्त अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके।