जालंधरः महानगर के अलीपुर इलाके में स्थित दुर्गा कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक करीब 35 साल के शख्स का शव लावारिस हालात में मिला । उसके तन पर कपडे कम थे और पैरों में चप्पल तक नहीं थी।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर हाइट्स की पुलिस ने लावारिस मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने लावारिस मिले शव की जांच करते हुए गली में खेल रहे बच्चों से पुछा तो उन्होंने कहा कि यह अंकल गली में आए थे और उन्हें गालियां दे रहै थे, फिर चले गए। हमने देखा कि अंकल दो बार गिरे, मगर वह खड़े होकर चलने लगे। फिर तीसरी बार पीछे की तरफ गिर गए। फिर नहीं उठे। जब अंकल नहीं उठे तो हम लोगों ने शोर मचाया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि लावारिस मिले शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।