गोपालदास के किए कार्यों को लेकर बहू ने मांगे वोट
जालंधर, ENS: नगर निगम में 10 साल भाजपा अकाली दल की सरकार रही। जालंधर में विकासकार्यों की झड़ी लग गई थी। इस दौरान निगम में पार्षद रहे गोपालदास पेठे द्वारा की गई कड़ी मेहनत को वार्ड नंबर 69 की जनता एक बार फिर याद कर रही है। गोपालदास पेठे वाले की बहु योगिता गुप्ता वार्ड नंबर 69 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही है।
वार्ड नंबर 69 के आधीन गाजी गुल्ला, नीला महल, दीन दयाल उपादय नगर तथा गोपाल नगर में योगिता गुप्ता द्वारा किए जा रहे चुनावी प्रचार को जनता द्वारा खूब सराहा जा रहा है। प्रचार दौरान जनता वार्ड में गोपालदास पेठे वाले द्वारा करवाए अनगिनत कार्यों को याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार फिर भाजपा की उम्मीदवार योगिता गुप्ता को मौका देंगे तथा जीत दिलाएंगे।
बता दें कि इससे पहले योगिता गुप्ता 2007 में भी चुनाव जीत चुकी हैं तथा उन्हे नगर निगम के कार्यों का बेहतर तजुर्बा भी है। योगिता गुप्ता ने कहा कि वार्ड की जनता पिछले कई सालों से विकास से दूर है जल्द ही निगम से सबंधित सभी विकासकार्य शुरु करवाए जाएंगे।