जालंधर, ENS: मान सिटी सेंटर के पास दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। टीवी टॉवर के पास कार की चपेट में 3 वर्षीय बच्ची आ गई। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में बच्ची की मौत हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बच्ची की पहचान करीना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला के चार बच्चे है।
वहीं घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ था। पुलिस पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर पीड़ित महिला के बयानों पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची क्वाटर के बाहर बैठी थी। इस दौरान तेज स्वीफ्ट कार नबंर पीबी 46 यू 8521 के चालक ने बच्ची को कुचल दिया। पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार बच्ची का परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। घटना के वक्त मां किसी काम से घर के बाहर गई हुई थी और बच्ची के आसपास कोई नहीं था। इस दौरान बच्ची खेलते हुए अचानक रोड पर आ गई, जिससे ये हादसा हो गया। घटना के दौरान स्विफ्ट कार चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह बच्ची को अस्पताल भी लेकर भागा, लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि बच्ची जब रोड पर आई तो, उससे कुछ देर पहले ही परिवार ने डांट कर घर के अंदर कर दिया था। मगर इसी बीच बच्ची दोबारा से सड़क पर आ गई। जिससे ये हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने बताया कि बच्ची की मां घटना के वक्त काम पर गई हुई थी। पिता किसी काम से बिहार अपने गांव गया हुआ था। बच्ची रोड पर आई तो अचानक के कार सवार ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। बच्ची के सिर के ऊपर से गाड़ी निकली थी। जिसके चलते अस्पताल ले जाते बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची का सिर बुरी तरह से दब चुका था।