लाइफस्टाइलः इंडियन बिजनेसमैन योहान पूनावाला ने बीते महीने मर्सिडीज बेंज मेबैक एस 680 खरीदी है और अब उनकी लग्जरी कारों की फेहरिस्त में एक ऐसा नाम जुड़ा है, जो कि कई रूप से बेहद खास है। यह कार है ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, जो कि साल 2016 मॉडल है और अब योहान पूनावाला ने इसे खरीद ली है।
योहान पूनावाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते इस बेहद स्पेशल एसयूवी के बारे में काफी कुछ लिखा। लंदन की सड़कों पर ब्लू कलर की लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ दिख रहे है। योहान पूनावाला ने लिखा कि यह रेंज रोवर इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इसकी पूर्व मालकिन क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय हैं। यह एसयूवी खुद में ऐतिहासिक मूल्यों के सहेजे हुए है और रॉयल हेरिटेज की दास्तां सुनाती है।
साल 2016 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बाराक ओबामा लंदन आए थे तो क्वीन एलिजाबेथ ने उन्हें इसी रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में बिठाकर घुमाया था। प्रिंस फिलिप इस एसयूवी को चला रहे थे और बाराक ओबामा उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे, वहीं मिशेल ओबामा और क्वीन रियर सीट पर बैठी थीं। योहान पूनावाला की इस रेंज रोवर एसयूवी की सबसे खास बात इसका रॉयल नंबर प्लेट है। इसमें स्पेशल ग्रैब हैंडलल्स और पुलिस लाइटिंग के साथ ही सायरन भी लगे हैं।