जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी हरसिमरनप्रीत सिंह ने कहा कि 25 नवंबर की दोपहर बस्ती पीरदाद के रहने वाले ज्योति मोहम्मद समाइल ने शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति चमड़ा कॉप्लैक्स के पास से उसका फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद बस्ती बावा खेल थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) और 3(5) के तहत एफआईआर नंबर 195 दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों स्नेचरों को काबू कर लिया। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को जालंधर के लैदर कॉम्प्लेक्स के पास पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सौरव पुत्र बिट्टू निवासी लाहौरिया, मोहल्ला बस्ती गुज्जा और पूर्णा पुत्र पवित्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ करके अन्य मामले की जांच की जा रही है।