जालंधर, ENS: थाना 2 से कुछ मीटर दूरी पर स्थित पटेल चौक पर ई-रिक्शा और एक्टिवा में टक्कर होने की घटना सामने आई है। जहां एक्टिवा सवार दंपति की ई-रिक्शा के साथ मामूली टक्कर हो गई। इस दौरान ई-रिक्शा चालक ने दपंति से विवाद करना शुरू कर दिया। वहीं गुस्साए ई-रिक्शा चालक ने गाड़ी से पेट्रोल निकाला और एक्टिवा सवार दंपति पर छिड़क दिया।
इस दौरान जैसे ही ई-रिक्शा चालक ने जैसे ही दंपति को आग लगाने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा चालक काबू कर लिया और दंपति को उससे दूर किया। जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना थाना 2 की पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को काबू किया और थाने ले गई। वहीं दंपति को भी थाने में बयान दर्ज करवाने के लिए ले जाया गया। वहीं थाने में जब मीडिया ने दंपति से मामले को लेकर पूछा तो पीड़ित ने कहा कि वह सरकारी मुलाजिम है।
जिसके चलते वह कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाना चाहते। वहीं उक्त ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने काबू कर मामले कार्रवाई शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि पेट्रोल पंपों में बोतल में पेट्रोल देने की मनाई है, ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है ई-रिक्शा बैटरी पर चलने के बावजूद चालक पेट्रोल की बोतल लेकर कहां से लेकर आया था और उसकी इसके पीछे क्या वजह थी। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने समय रहते ई-रिक्शा चालक को काबू कर लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है।