जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी रुड़का कलां और आकाशदीप सिंह आकाश निवासी संग ढेसियां थाना गोराया के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ गुराया पलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दल्लेवाल चौक से नाकाबंदी के दौरान स्पलेंडर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जब उनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वे कागजात नहीं दिखा सके और पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने मोटरसाइकिल फगवाड़ा से चोरी की थी। इनके खिलाफ गोराया थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।