जालंधर, ENS: कैंट हल्के के आधीन वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे सुरिंदर सिंह मिनहास को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। चुनावी प्रचार दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि उनके वार्ड में सीवरेज, पानी तथा स्ट्रीट लाईटों की बड़ी समस्या है मगर प्रशासनिक अधिकारी कोई बात नहीं सुनते और न ही कोई हल किया जाता है। कई बार इलाका विधायक को भी मिल चुके हैं मगर सिवाए आश्वासन कुछ नहीं हुआ।
सुरिंदर सिंह मिनहास के पुत्र कुलबीर सिंह मिनहास ने बताया कि उनके पिता आर्मी से रिर्टायड हैं तथा दीप नगर में पहली पंचायत बनने से लेकर लगातार पंचायत मैंबर हैं तथा इस बार वह सरपंच का चुनाव भी जीत चुके हैं। कैंट इलाके की बड़ी आबादी दीप नगर के आस पास बने नए इलाकों में शिफ्ट हुई मगर यहां नगर निगम की ओर से सीवरेज तथा पानी का प्रबंध नहीं किया गया। यहां की जनता कई बार अपनी समस्याएं लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाते रहे मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। कुलबीर सिंह मिनहास ने कहा कि उनका परिवार पिछले कई सालों से सोशल वर्क से जुड़ा हुआ है तथा जनता की बुनियादी जरुरतों को बेहतर तरीके जानता है।
सुरिंदर सिंह मिनहास ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए विकासकार्यों को याद कर रही है इस बार जनता भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाएगी। हर रोज चुनावी प्रचार दौरान लोग भारी मात्रा में शामिल हो कर हौंसला बड़ा रहे हैं जिससे जीत एक तरफा दिखाई दे रही है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे गुरमिंदर सिंह भी जनता को लुभाने में काफी पीछे चल रहे हैं।