जालंधर (वरूण)। थाना बारादरी की पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशु पुत्र नंद किशौर वासी लाडोवाली रोड, पवन कुमार पुत्र सीता राम वासी बशीरपुरा के तौर पर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि एएसआई हरदयाल सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अलग-अलग इलाकों में रेकी कर घरों और दफ्तरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर एलसीडी तथा लैपटॉप चुराते हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी की 2 एलसीडी और 2 लैपटॉप सहित काबू कर लिया पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।