जालंधर,ens : नकोदर राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैम्पो ट्रैवल ने एक सवारियों से भरे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो चालक तथा सवारियों को चोटें आई। घायलों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि तेज रफ्तार टैम्पो ट्रैवल के चालक तथा आटो रिक्शा नकोदर की तरफ से आ रहे थे।
इसी दौरान जब वह टावर एन्क्लेव के समीप पहुंचे तो पीछे से टैम्पो ट्रैवल ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो में सवार सवारियां ऑटो से बाहर गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने के बाद थाना लांबड़ा के अलावा सड़क सुरक्षा फोर्स के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और करीब 8 से 9 घायल लोगों को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैम्पो ट्रैवल चालक ने नशा किया हुआ था, एक्सीडेंट के बाद टैम्पो ट्रैवल को भगाकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन कीचड़ में फंस जाने के कारण वह टैम्पो ट्रैवल को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा टैम्पो ट्रैवल के ड्राइवर को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।