जालंधर,ENS : जिला देहात पुलिस के थाना पत्तारा की पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश कुमार हैप्पी पुत्र बिशनलाल और गगनदीप गोपी पुत्र कश्मीरी लाल दोनों निवासी गांव नंगल शामा थाना पतारा के तौर पर हुई है। डी.एस.पी आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि थाना पतारा के एस.एच.ओ हरदेव प्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा की गई विशेष नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को सुरिंदर कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी गांव भोजोवाल थाना पतारा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता सुरिंदर कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि 11 जनवरी को रात में अपनी हवेली में जा रही थी तो उसने देखा कि एक ऑटो में 2 व्यक्ति उसकी हवेली से पक्की सड़क की तरफ जा रहे थे। जब यह हवेली में पहुंची तो देखा कि एक छत बाला पंखा, एक स्टैंड वाला पंखा व 2 गैस सिलैंडर गायब थे। इसके बाद यह सारा सामान गोपी और हैप्पी द्वारा चोरी किया गया है।
डी.एस.पी ने बताया कि सुरिंदर कौर की शिकायत के आधार एफ. आई.आर दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लेकर उनसे और पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 पंखे, 2 गैस सिलेंडर बरामद किए है और वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया ऑटो भी बरामद कर लिया गया है।