जालंधरः जिले में चोरी और लूटमार की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहीद भगत सिंह कालोनी से सामने आया है। जहां, 3 नकाबपोश बदमाश व्यक्ति से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए पीड़ित नवीन कुमार निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी ने बताया कि वह वीरवार रात करीब साढ़े 11 बजे अपने आफिस से काम खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह शहीद भगत सिंह कालोनी के पास पहुंचा तो 3 नकाबपोश बदमाशों ने अपनी बाइक उसके आगे लगा दी।
बदमाशों ने तेजधार हथियार दिखाते हुए उनका मोबाइल छीन लिया और धमकाया कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। घटना हाईवे की सर्विस लेन पर घटी, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। नकाबपोश बदमाश करीब 20 से 30 साल के थे और एक ही बाइक पर सवार थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।