जालंधर (ENS): महानगर के पोर्श इलाके मॉडल टाउन में दो गुटों के भिड़ने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक माता रानी चौक के नजदीक हरियाणा नंबर जिप्सी में सवार युवकों की थार गाड़ी से सवार युवकों से जमकर मारपीट हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिप्सी की मामूली सी थार गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसके बाद थार गाड़ी में सवार युवक ने बेसमेंट निकालकर धावा बोल दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से हथियारों से लैस लोगों मार्केट मे इकट्ठा हो गए और एक दूसरे को मारने लगे ।
यह नजारा देख मार्केट के दुकानदार और इलाके के लोगों में दहशत फैल गई । यदि शहर की इतनी व्यस्त मार्केट में इस तरह की गुंडागर्दी देखने को मिल रही है , तो शहर की सुरक्षा राम भरोसे ही लग रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं मार्केट के दुकानदारों के CCTV मे भी गुंडागर्दी का यह नजारा कैद हो चुका है।