जालंधरः गांव कल्याणपुर के अड्डे पर चोरों ने 4 दुकानों के शटर तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। दुकानदारों ने इस संबंधी सूचना थाना लाम्बड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पलिस ने जांच शुरू कर दी है। अमन करना स्टोर के मालिक अमन वेद ने बताया कि उनकी दुकान के काउंटर में 10000 थे, जो चोरों ने चोरी कर लिए, जाते समय सीसीटीवी भी तोड़ घए।
अड्डे पर स्थित दूसरी दुकान अरोड़ा डेयरी के जगदीश कुमार सोनू ने बताया किशोर उनकी दुकान में से 10000 नकदी, 3 किलो पनीर तथा कैरी बैग चोरी कर ले गए। तीसरी चोरी कल्याणपुर के अड्डे पर स्थित चिराग मिल्क बार की दुकान में की। जिसमें चोर कुछ नकदी ले गए। चौथी चोरी इसी दुकान के समीप लाली बूट हाऊस में की गई जिसके मालिक हुसैन लाल ने बताया कि कर उनकी दुकान में से बूट चोरी करके ले गए। दुकानदारों ने एसएसपी जालंधर हर कमलप्रीत सिंह खाक से मांग की कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।