जालंधरः दो साल पहले स्टडी वीजा पर विदेश गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार पारस स्टेट बस्ती पीर दाद का उत्कर्ष मुंजाल दो साल पहले अमेरिका गया था। अमेरिकी समयानुसार 29 सितंबर की शाम को 6:30 बजे फ्लाईओवर पर कार पलटने से सड़क हादसा में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक के परिवार में उनका बड़ा भाई उत्सव और माता-पिता हैं।
भाई करीब पिछले पांच साल से कनाडा में रह रहा है। बड़े भाई उत्सव के कनाडा से अमेरिका पहुंचने पर भारतीय समयानुसार वीरवार देर रात 1:30 बजे उत्कर्ष का अंतिम संस्कार किया गया। माता-पिता भारत से अमेरिका नहीं जा सके तो उन्होंने वीडियो कॉल पर ही बेटे को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। जब बेटे को मुखाग्नि दी तो माता-पिता जोर-जोर से रोने लगे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 6 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आदर्श नगर में रस्म उठाला रखा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जालंधर में मुंजाल के परिवार व रिश्तेदारों में शोक की लहर है।