![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर (ens): थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते सर्जिकल काम्पलैक्स में युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान हरीश के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पैलेस में काम करता था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा जांच शुरू कर दी है। मृतक हरीश के पिता मोहन राम ने बताया कि वह पत्नी के साथ बाजार गया था। वह शाम को घर लौटे तो बेटे ने आत्महत्या की हुई थी। जिसे देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मृतक के पिता ने कहा कि बेटे ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसे उसने पुलिस के हवाले कर दिया है।