जालंधर, ENS: पंजाब में बीते दिन 4 सीटों पर हुए उपचुनावों को लेकर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का बयान सामने आया है। बीते दिन हुए उप चुनाव को लेकर परगट सिंह ने आप पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में आप पार्टी ने सारी हदे पार कर दी। वहीं डेरा बाबा नानक में जग्गू भगवानपुरिया के भाई के साथ विवाद के साथ अन्य घटनाओं को लेकर परगट सिंह ने कहा कि इस चुनाव में किसी पार्टी को कुछ ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है, लेकिन इस घटनाओं से नेताओं में कड़तन जरूर पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब की राजनीति को एक मैच्योर और अच्छी दिशा की ओर ले जाने की सभी पार्टियों को कोशिश करनी चाहिए।
कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी को महिला आयोग द्वारा लगातार दूसरी बार नोटिस जारी किए जाने को लेकर परगट सिंह ने कहा कि अगर किसी ने गलती की है और उसने पब्लिक के सामने माफी मांग ली है तो मामले को तूल नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहाकि बाकी महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली द्वारा जारी नोटिस की प्रक्रिया की बात है तो वह आने वाले समय में उसका जवाब दे देंगे। परगट सिंह ने कहा कि किसी भी नेता को ऐसी बाते पब्लिक के समक्ष नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे उन्होंने जाने अनजाने में बात कही है, लेकिन ऐसे नेता को पब्लिक में बात नहीं करनी चाहिए।
वहीं अकाली दल के सुखबीर बादल के इस्तीफा देने को लेकर परगट ने कहा कि अकाली दल सुहिरद (अच्छा) होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंटरनल ड्रैमोक्रेसी पर बातचीत होनी जरूरी है। जत्थेदारों की बीते दिन हुई मीटिंग को सुखबीर बादल की सजा को लेकर परगट सिंह ने कहा कि पंजाब के फैसलों के हित को ध्यान में रखते हुए वह जल्द सजा सुनाने पर फैसला लेंगे। राजोआना के 3 घंटे की मिली पैरोल में सिख समुदाय को एकजुट होने के बयान पर परगट सिंह ने कहा कि सिर्फ सिख समुदाय को नहीं बल्कि प्रत्येक उस सिटीजन को जो देश के सविधान को मानता है। परगट सिंह ने कहा कि किसी एक समुदाय के लिए कानून अलग नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने किए हुए काम की सजा का भुगतान कर लिया है तो उसे ऐसी सजा नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी सोचती है कि शायद उक्त व्यक्ति के बाहर आने से उसे हैंडल करना मुश्किल हो जाएंगा तो ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति देश की किसी प्रक्रिया से बड़ा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोई व्यक्ति गलत काम करेंगा तो दोबारा सजा का हकदार होगा। वहीं भाजपा ने नवजोत सिद्धू के जाने को लेकर परगट सिंह ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सिद्धू के साथ अच्छी दोस्ती है, लेकिन हम दोनों का सोचने का नजरिया अलग हो सकता है।