जालंधरः यहां इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। थाना सदर जमशेर की पुलिस चौकी फतेहपुर (प्रतापपुरा) में पड़ते एक इलाके की रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती से 21 साल के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी युवक नवजोत जस्सल निवासी गांव विशेषरपुर जिला जालंधर के खिलाफ थाना सदर में एफ.आई.आर. दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए फतेहपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी लड़की सरकारी स्कूल में 11वीं कलास में पढ़ती है और इसी के साथ वह कंप्यूटर सेंटर में क्लासें लगाती थी। उसी के साथ एक लड़का नवजोत जस्सल भी क्लास लगाता था।
पिता ने बताया कि एक दिन उक्त लड़के ने अपने मोबाइल फोन से उसके व्हाट्सएप्प नंबर पर उसकी लड़की को अश्लील वीडियो भेजी, जिसके बारे में उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि नवजोत जस्सल उसे कुछ खिलाने-पिलाने के बहाने अपने साथ कहीं ले गया था और वहां जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई बेहोशी वाली चीज मिलाकर पिला दी और उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शरीरिक संबंध बनाया था।
इसके बाद जब उसे इस कृत का पता चला तो उसने इसा विरोध किया तो वह उसे उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकियां देता था। फतेहपुर चौकी इंचार्ज ने कहा कि एस.आई. मनजीत कौर थाना सदर द्वारा नाबालिग लड़की के माननीय जज साहिब के समक्ष 164 के बयान करवा दिए गए हैं और उसका सिविल अस्पताल से मैडीकल भी करवा दिया गया है। वहीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासल किया गया है तांकि उससे पूछताछ कर उसका मोबाइल फोन बरामद किया जा सके जिसमें वह नाबालिग युवती की अश्लील वीडियो बनाता था।