जालंधर,ens : व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र सोम नाथ निवासी मौहल्ला निम्मां वाला मोहल्ला जमशेर के तौर पर हुई है। थाना सदर जमशेर के अधीन पड़ते इलाके में शादी के 15 दिन बाद ही व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण नशे की ओवरडोज बताया जा रहा है। थाना सदर के प्रमुख एस.आई सुरेश कुमार ने बताया कि मुकेश के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
थाना सदर के प्रमुख एस.आई ने बताया कि मृतक की पत्नी रानी पुत्री कश्मीरी लाल निवासी गांव बग्गा थान शाहकोट जिला जालंधर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसकी शादी 7 जनवरी 2025 को मुकेश कुमार के साथ हुई थी। रानी ने बताया कि 21 जनवरी को उसका पति घर यह कह कर गया था कि वह किसी काम से जंडियाला जा रहा है और रात तक वह घर वापिस नहीं आया। जिसके बाद सुबह 10.15 बजे उसके ननद के पति ने बताया कि मुकेश की मौत हो गई है। जिसके बाद यह अपने परिवार सहित सिविल अस्पताल पहुंच गई। मृतका की पत्नी ने कहा कि उसे अपने पति की मौत के कारण संबंधी कोई जानकारी नहीं है और न ही उसे किसी पर कोई शक है।
उसने कहा कि वह किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करवाना चाहती। ए.एस.आई. सुखविंदर लाल के अनुसार सिविल अस्पताल के गार्ड ने थाना सदर में फोन कर बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश कुमार पुत्र सोम नाथ है और वह जमशेर के मोहल्ला निम्मा वाला का रहने वाला है, कि ज्यादा नशा लेने के कारण मौत गई है। ए.एस.आई सुखविंदर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित सिविल अस्पताल पहुंचे तो व अपने परिवार समेत मौजूद गीता मौजूद थी। उसने पुलिस को ब्यान दर्ज करवाए।