जालंधर,ENS- सेंट्रल टाउन में नकाबपोश लुटेरे ई-रिक्शा चालक पर दातर से हमला कर नगदी लूट कर ले गए। घटना की यह वरादात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक को घेरकर उससे मारपीट शुरु कर दी।
Jalandhar: दिनदहाड़े ई-रिक्शा चालक को दातर दिखाकर लूटा कैश, देखें CCTV#Jalandhar #BreakingNews pic.twitter.com/fSkoq2R9rw
— Encounter India (@Encounter_India) September 9, 2024
जब उसने लुटेरों का विरोध किया तो, लुटेरों ने उस पर दातर से हमला कर दिया। ई-रिक्शा चालक की चिल्लाने की अवाज सुनकर पास के घर का व्यक्ति बाहर आ गया और लुटेरों को रोकने लगा, तो लुटेरों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई दलजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।