गोराया : थाना गोराया के अंतर्गत पुलिस चौकी दोसांझ कलां क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने महिला पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर उसकी सोने की बालियां छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान इंद्रजीत कौर(55) निवासी फिल्लौर के रविदासपुरा मोहल्ला के तौर पर हुई है।
पीड़ित महिला इंदरजीत कौर ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे कोटली खखियां गांव के बस स्टैंड से गांव की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश आए और उसको कानों से बालियां उतारने को कहा, उन्होंने बालियां दे दीं। इसके बावजूद लुटेरों ने उसपर हमला कर, फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि रिश्तेदारों की मदद से उसे दोसांझ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उसकी कलाई पर गहरा घाव होने के कारण उसे आठ टांके लगे है। डाक्टर ने बताया कि महिला की कलाई पर गहरा घाव था। चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह सोढ़ी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अधार पर कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है।