जालंधर (ENS): Jalandhar शहर मे ट्रेवल एजेंटो द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले निरंतर सामने आ रहे है। आज गढ़ा रोड पर स्थित दो ईमीग्रैशन दफ्तरों Visa Hub और Kingdom Consultant के बाहर किसान जत्थेबंदियों द्वारा धरना लगाया गया। इस दौरान किसान नेता ने Visa Hub और Kingdom Consultant, Jalandhar के संचालको पर ठगी के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ आए लोगो के साथ लाखो की ठगी हुए है।
धरने पर बैठी मंजीत कौर ने बताया कि उसने अपने बच्चे का Minor Study Visa के लिए Kingdom Consultant के स्टाफ को 10 लाख रूपये Cheque और GooglePay के जरिये दिए थे। पैसे लेने से पहले उन्हें विदेश भेजने के बड़े बड़े सपने एजेंट और उसके स्टाफ ने दिखाये। लेकिन पैसे मिलते ही उन्हें टाल मटोल करना शुरू कर दिया।
जबकि उन्हें Visa लगाने की अवधि एजेंट ने 45 दिन की बताई थी। धरने की सूचना मिलते ही एसीपी मॉडल टाउन हरजिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। इस मामले मे Visa Hub और Kingdom Consultant Jalandhar के संचालको से संपर्क करना चाहा, लेकिन हो नहीं पाया यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।