5 भेड़ें और 2 कारें बरामद
जालंधर,ens : पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना पतारा की पुलिस ने थाना प्रमुख इंस्पैक्टर हरदेव प्रीत सिंह के नेतृत्व में पशु चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से 5 भेड़ें और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई 2 कारें बरामद की है।
पीड़ित गुरदीप सिंह पुत्र तारा चंद निवासी सलेमपुर नंगल थाना बनूड़ ने बताया कि लियाकत अली और शौकत अली पुत्र सुरमुद्दीन निवासी रानीपुर जिला कपूरथला और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी 5 भेड़ें चोरी दर्ज करवाई थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि गुरदीप सिंह ने शिकायत ने बताया कि आरोपी गांव पूरनपुर से रात के समय में कार में उसकी भेड़ें चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी हरदेवप्रीत सिंह के नेतृत्व में पतारा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।