होशियापुरः जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला थाना मॉडल टाउन के अधीन आते गांव पिप्पलावालां स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा सिधाना साहिब से सामने आया है, जहां चोर गुरुद्वारा साहिब में घुसे और गोलक से करीब 50 हजार की नगदी और सिक्के लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरमेल सिंह, मुख्य सेवादार इकबाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोजाना की तरह जब वह सुबह गुरुद्वारा साहिब में आए तो देखा कि गुरुद्वारा साहिब का दरवाजा टूटा हुआ था। जब उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के अंदर जाकर देखा तो गुरुद्वारा साहिब की गोलक टूटी हुई थी। अज्ञात चोर गोलक से करीब 50 हजार की नकदी लेकर और सिक्के लेकर फरार हो गए।
सेवादार के अनुसार गोलक में 3 महीने का चढ़ावा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि चोरों ने पहले रात करीब 12 बजे घर में घुसने की कोशिश की थी। जिसके बाद दोबारा डेढ़ बजे वह अंदर घुसे और लोहे की सिब्बल से से दरवाजा तोड़ दिया। जिसके बाद चोर गुरुद्वारा साहिब की गोलक से नगदी और सिक्के लेकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द चोरों को काबू कर लिया जाएगा।