होशियारपुरः दसूहा के गांव टेरकियाना में बीते दिन मुकेरियां हाइडल नहर का पानी ओवरफ्लो होने से गांववासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि अक्सर जब पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो नहर का पानी ओवरफ्लो होने लगती है जिस कारण यदि नहर का बांध टूट गया तो तबाही आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि नहरी विभाग कुंभकर्णी की नींद सोया हुआ है।
वहीं गांव के सरपंच हरजीत सिंह ने बताया कि नहर के पानी ओवरफ्लो होने का का मामला यह कोई पहली बार का नहीं है। इससे पहले कई बार ऐसी घटना हो चुकी है, जिस कारण नहर के किनारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई। इसकी सूचना उनके द्वारा समय-समय पर विभाग को दी जाती रही है। संबंधित विभाग कई बार यहां का दौरा भी कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आसपास के गांवों का कुल 2700 एकड़ रकबा जमीन का है। यदि किसी दिन नहर टूट गई तो भारी तबाही आ सकती है।
उन्होंने बताया कि देर रात को नहर का पानी ओवरफ्लो होकर बाहर बहने लगा तो नहर किनारे के घरों में लोग डरकर अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह चले गए थे। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर हम बार-बार प्रशासन और विभाग के आगे गुहार लगा रहे हैं लेकिन लगता है विभाग बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सभी गांववासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए और नहर की अच्छे से मुरम्मत की जाए ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो।