होशियारपुरः पंजाब में भीषण सर्दी में सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं आज होशियारपुर-जालंधर रोड मंडियालां के पास बस और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना में कंडक्टर समेत 5 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया। जिसके चलते वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है और ट्रैफिक को दोबारा से सुंचारू रूप में चलाने का प्रयास किया जा रहा है।