होशियारपुरः पंजाब में घने कोहरे को लेकर सड़क हादसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं होशियारपुर चिंतपूर्णी मार्ग अदाबाव के पास घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार की नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी चौहाल रूप में हुई है।
हादसे में नौजवान की गर्दन शरीर से अलग हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाने के एएसआई जसवीर सिंह ने कहा कि हादसे का कारण पता नहीं चला पाया है। बताया जा रहा है कि बाइक चालक शहर किसी काम के लिए गया था। शहर से वापिस जब अदाबाव के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात बहन से टक्कर हो गई। हादसे में नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मृतक के बड़े भाई ने कहा कि उसे एक्सीडेंट को लेकर सूचना मिली थी। जिसके बाद जब मौके पर पहुंचा था जो पता चला की भाई की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोई अज्ञात वाहन भाई के ऊपर से गुजर गया। अजय छोले-कुलचे का काम करता था। पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।