बटाला। फतेहगढ़ चूड़ी बटाला रोड पर स्थित गांव घनियेक बांगर से एक सुनार परिवार 6 युवकों द्रारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां, फतेहगढ़ चूड़ी बटाला रोड पर स्थित गांव घनियेक बांगर में सुनार इंद्रजीत सिंह लवली के घर पर कई लड़कें आये और धमकाने लगे। इस दौरान घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं। इसके बाद महिलाओं ने अपने परिजनों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसी बीच लवली अपने साथियों के साथ 2 लड़कों को पकड़ लिया जबकि बाकी 4 वहां से भागने में सफल रहे। इस संबंध में इंद्रजीत और उनकी महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लड़कों ने उनके घर आकर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, मौके से पकड़े गये युवकों ने मीडिया से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे सुनार घर लड़ाई को लेकर समझाने के लिए केवल आये थे। जिसमें हम लोगों का कोई कसूर नहीं है।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची
सुनार इंद्रजीत सिंह ने तुरंत पुलिस को घटना बारे सूचित किया। जिसके बाद सूचना पाकर मौके तुरंत एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे गये। मौके से लड़कों को पुलिस चौकी ले आए। वहीं, मौके पर डीएसपी विपन कुमार भी पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया।
दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में जब डीएसपी विपन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।