गुरदासपुरः अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए तो पैसे निकालते समय सावधान रहे। दरअसल, एटीएम से पैसे निकालने के दौरान आपके पीछे या पास में कोई नौसरबाज खड़ा होकर बड़ी चालाकी से आपके कार्ड को बदल सकता है और जब आप एटीएम मशीन में कार्ड डालकर पासवर्ड लगाओंगे तो वह उसे नोट कर लेंगा। इस दौरान आपके पैसे तो नहीं निकलेगे लेकिन आपके एटीएम के जरिए आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
जी हां, ऐसा ही एक मामला पुल तिबड़ी स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से सेवानिवृत्त लेक्चरार से धोखाधड़ी करने का सामने आया है। सेवानिवृत्त लेक्चरार प्रताप सिंह सैनी ने बताया कि वह बीते दिन शाम करीब 3 बजे एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। इसी दौरान एटीएम में उसके पीछे 2 युवक आकर खड़े हो गये, जिन्होंने न जाने कैसे धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और जब उसने एटीएम में अपना कार्ड डालकर पासवर्ड लगाया तो स्क्रीन पर ‘गलत पासवर्ड’ दिखने लगा।
पीड़ित ने सोचा कि शायद मशीन खराब हो गई है और वह घर आ गया। पीड़ित ने कहा कि 20 मिनट बाद उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि किसी ने 5 अलग-अलग ट्राजेक्शन के माध्यम से उसके खाते से 48,000 रुपये निकाल लिए हैं। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर क्राइम में शिकायत दे दी है और बैंक के सीसीटीवी कैमरों की जांच करके चोरों को काबू करने की प्रशासन से गुहार लगाई है।