गुरदासपुरः पंजाब में आए दिन लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं बीते दिन कस्बा घुमान में गुरहिन्दर सिंह श्री हरकृष्ण फिलिंग स्टेशन को लुटेरों ने निशाना बनाया है। जहां गन प्वाइंट पर पंप के कर्मी से नगदी छीनकर लुटेरे फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार लुटेरे बाइक पर पेट्रोल डलवाने के लिए आए।
Punjab News: Gun Point पर पेट्रोल पंप कर्मी से नगदी छीनकर लुटेरे फरार#Punjab #News #GunPoint #Kannappa #Sikandar #SandeepReddyVanga pic.twitter.com/UuTGhPOZjE
— Encounter India (@Encounter_India) February 3, 2025
इस दौरान जैसे ही पंप के कर्मी ने पेट्रोल डालकर पैसे लिए तो बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति ने पंप के कर्मी पर पिस्तौल तान दी और उससे नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना काहनूवान थाने के सठियाली के पेट्रोल पंप की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक सवार लुटेरों के मुंह ढके हुए थे।
पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि उससे बाइक सवारों ने 50 रुपये का तेल डालने को कहा। पेट्रोल डालकर जैसे ही उसने पैसे लिए तो दूसरे व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपट्टी पर तान दी और धमकाने लगा। जिसके बाद उससे 3600 रुपए और फोन छीनकर दोनों लुटेरे कोट डोडरमल की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।