फिरोजपुरः पंजाब में घने कोहरे का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ौतरी हो गई है। जिसके चलते फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर स्थित बस स्टैंड सोढ़ीवाला पर एक ट्राले और एक्सयूवी गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक्सयूवी के चालक को काफी गंभी चोटे आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। हादसे में घायल एक्सयूवी चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।