फिरोजपुरः जिले में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला गुरुहरसहाय पर स्थित मुक्तसर रोड पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान से सामने आया है। जहां देर रात चोर दीवार को तोड़कर दुकान में घुसे। इस दौरान चोर दुकान से नगदी, कोल्ड ड्रिंक, इनवर्टर व सिलेंडर लेकर फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था और जब आज सुबह वह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि उसकी दुकान के पिछले हिस्से में दीवार टूटी हुई थी। उन्होंने जब दुकान का सामान चेक किया तो दुकान के अंदर से इनवर्टर, 5 हजार की नकदी, सिलेंडर और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें समेत कई अन्य सामान गायब था।
पीड़ित ने बताया कि उन्हें करीब 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना के संबंध में उन्होंने थाना गुरुहरसहाय की पुलिस को सूचित कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रमुख जसविंदर सिंह बराड़ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी का कहना है कि उनके द्वारा पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।