गिद्दड़बाहाः पंजाब में विधानसभा की 4 सीटों पर 13 नवबंर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। दरअसल, एक बार फिर से पार्टी के नेताओं का दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं 2 दिन पहले आप पार्टी छोड़ने वाले हलका इंचार्ज व मार्केट कमेटी गिद्दड़बाहा के चेयरमैन प्रितपाल शर्मा साथियों सहित आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
चंडीगढ़ में स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है। गिद्दड़बाहा में उपचुनाव के बीच प्रितपाल शर्मा का पार्टी छोड़ना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। उल्लेखनीय है कि प्रितपाल शर्मा आप पार्टी से 2022 में गिद्दड़बाहा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उस समय आप की लहर के बीच वह हार गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे।
इस बार भी वह टिकट के इच्छुक थे, लेकिन पार्टी की तरफ से शिअद से आए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को टिकट दिए जाने से प्रितपाल शर्मा नाराज चल रहे थे। जिसके चलते डिंपी और प्रितपाल शर्मा में अंतर्कलह खुल कर सामने भी आने लगी थी। बता दें कि 2 दिन पहले वीरवार को गिद्दड़बाहा में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर प्रितपाल शर्मा ने आप पार्टी की सदस्यता और मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आज वह चंडीगढ़ में रवनीत बिट्टू की अगुवाई में भाजपा में शामिल हो गए हैं।