फरीदकोट : तेज रफ्तार की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है। इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही मामला फरीदकोट से सामने आया है। जहां अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव चंदबाजा के पास एक तेज रफ्तार पीआरटीसी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार कुलवंत सिंह निवासी मोगा के प्रीत नगर और उसके साथ बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कलेर की इंचार्ज एसआई जोगिदंर कौर मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। कुलवंत सिंह और एक महिला निवासी प्रीत नगर मोगा मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरीदकोट आ रहे थे।
जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर चंदबाजा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक बेकाबू बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एसआई ने बताया कि मृतक कुलवंत सिंह के परिवार को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।