फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने सबसे बड़ी अफीम की खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 23.170 किलो अफीम बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि कुछ नशा तस्कर मध्य प्रदेश से बड़ी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं, जिनके संबंध फिरोजपुर से भी है।
जिसके बाद CIA की टीम ने लगातार नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। जैसे ही यह नशा तस्कर मध्य प्रदेश से 23.170 किलो अफीम लाकर पंजाब में घुसे तो फिरोजपुर पुलिस अलर्ट पर हो गई। उन्होंने कस्बा तलवंडी के पास नाकेबंदी करके कार में अफीम की खेप लेकर आ रहे तस्करों को रोककर तालाशी ली। गाड़ी में 23.170 किलो अफीम बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि यह नशा तस्कर बड़ी चालाकी से तस्करी को अंजाम देते थे। यह नशा तस्कर अपने पास कोई भी मोबाइल फोन नहीं रखते थे और ना ही कोई ऐसा उपकरण इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी लोकेशन पता चल सके। आरोपियों की पहचान सुचा सिंह और सारज सिंह के रूप मे हुई है।
दोनों का पहले काम खेती-बाड़ी के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का धंधा था। ट्रांसपोर्ट के धंधे में नुकसान होने के बाद इन्होंने यह रास्ता चुना। आरोपियों के ट्रक अक्सर मध्य प्रदेश आते जाते थे, जिससे इनको जानकारी थी कि कहां पर भारी मात्रा में अफीम मिलती है। धंधे में नुकसान होने के बाद इन्होंने अफीम का कारोबार शुरू किया और मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में अफीम लाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करना शुरू कर दी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद इनको गिरफ्तार करके कब्जे से 23 किलो 177 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई है। पकड़े गए आरोपियों पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आगे जांच में जुटी है कि मध्य प्रदेश में किन नशा तस्करों से यह इतनी बड़ी खेप लाकर पंजाब में किन-किन जिलों में और कौन-कौन से नशा तस्करों को आगे बेचते थे।