फाजिल्का: जिले में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का डिब्बा पलटने से भगदड़ मच गई। दरअसल, बीते दिन देर शाम मालगाड़ी के डिब्बे में 6 से 7 मजदूर गेंहू की लोडिंग कर रहे थे। इस दौरान अचानक अचानक मालगाड़ी का डिब्बा रेलवे ट्रैक पर पलट गया। इस दौरान मालगाड़ी का डिब्बा पलटने से अंदर फंसे मजदूरों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हालांकि घटना में कोई बड़ा हादसा होने से बचाव रहा। इस हादसे में किसी मजदूर के घायल होने की सूचना नहीं हुई है। वहीं घटना को लेकर रेलवे विभाग के संबंधित अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लेकिन मजदूरों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा क्यों हुआ है। आखिरकार कहां दिक्कत रही है। उनकी जान भी जा सकती थी। इसके लिए उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।
इस कारण संबंधित अधिकारियों पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है। इस घटना में कोई बड़ा हादसा हो सकता था।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद ट्रक चालक पप्पू व पल्लेदारी का काम करने वाले मजदूर बलविंदर सिंह, अशोक सिंह व अन्य ने बताया कि मालगाड़ी प्लेटफार्म पर थी। वह अपनी मजदूरी का काम करने हेतु गेहूं के बैग मालगाड़ी में लोड कर रहे थे कि अचानक गाड़ी का डिब्बा दूसरे ट्रैक की ओर पलट गया। डिब्बे में मौजूद मजदूर घबरा गए।
जिन्हें तुरंत मौके पर इकट्ठे हुए बाकी मजदूरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी पीएस तोमर ने बताया कि हादसे का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे हैं। जिनके द्वारा अपनी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को सौंपी। हादसा कैसे हुआ है। किस वजह से हुआ है। यह जांच का विषय है। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।