फाजिल्काः जिले के अबोहर में पुलिस ने लूट की वारदात में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महज 24 घंटों में दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, कॉलेज टीचर के घर हुई लूट का मास्टरमाइंड उसका अपना रिश्तेदार निकला। दरअसल, भाग सिंह खालसा कॉलेज में कार्यरत टीचर ज्योति चुघ दोपहर साढ़े 3 बजे अपने जैन नगरी स्थित घर पहुंची। इसी दौरान दो युवक जबरन घर में घुस गए और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। आरोपियों ने पीड़िता को चाकू दिखाकर धमकाया और बेहोश करने वाली दवा सुंघाकर उसे काबू में कर लिया। इसके बाद घर से लगभग सोना और साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।
एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ के नेतृत्व में सिटी वन के थाना प्रभारी मनिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लूट का मास्टरमाइंड पीड़िता के पति का चचेरा भाई ही था, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 और 333 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे उनसे पूछताछ कर अन्य संभावित अपराधों का भी खुलासा किया जा सके। एसएसपी ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए सिटी वन प्रभारी व सीआईए टू के इंचार्ज के नेतृत्व में टीमें बनाई गई।
सीसीटीवी कैमरों की मदद व टेक्निकल स्पोर्ट से अश्विनी कुमार उर्फ बिटटू पुत्र जगदीश कुमार के पंजपीर नगर गली नंबर 2 व उसके साथी जसमिंदरपाल सिंह पुत्र केहर सिंह गली नंबर पंजपीर नगर अबोहर को चौबीस घंटों में ही ट्रेस कर उनके पास से लूटी गई रकम व गहने बरामद कर लिए। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 55 हजार रुपए की नगदी व सोने की बालियां ही बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद पीड़िता ने दोबारा बयान लिखाया कि उसके घर में पड़ी अलमारी की सेफ की चाबी मिलने पर जब उन्होंनें अच्छी तरह से चैक किया तो सिर्फ एक जोडा सोने के टोपस वजन करीब 2.760 ग्राम व 60 हजार रुपए की चोरी हुए थे, जबकि बाकी सामान घर के अंदर से ही मिल गया। एसएसपी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया कि दोषी अश्विनी कुमार पीड़िता सोनी चुघ के सगे ताऊ का बेटा है और उनके खिलाफ पहले भी कई मामला दर्ज हैं। अश्विनी के खिलाफ वर्ष 2022 में सिटी वन में 304 का मामला तथा वर्ष 2019 व 2015 में थाना सदर में एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं, जबकि जसमिंदरपाल सिंह के खिलाफ वर्ष 2021 मे एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है।