2 बजे तक केवल 1 प्रतिशत वोटिंग, उम्मीदवारों के चेहरे के उड़े रंग…
फोटो-अजय
जालंधर (वरुण)। प्रवासी भारतीयों की मुश्किलों के लिए हल के लिए 25 साल पहली एनआरआई सभा की चुनाव प्रक्रिया आज सुबह से शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में पूर्व प्रधान जसबीर सिंह शेरगिल, प्रीतम सिंह नारंगपुर और कृपाल सिंह सहोता ने नामांकन भरे थे। लेकिन चुनाव से एक दिन पूर्व नारंगपुर कृपाल सिंह सहोता के हक में बैठ गए। एनआरआई सभा के चुनाव हेतू करीब 22 हजार वोटरों की सूची है। जिसके बावजूद 2 बजे तक केवल 250 वोटरों ने ही अपने मत का प्रयोग किया है। जिससे उम्मीदवारों के चेहरों के रंग उड़े दिखाए दे रहे हैं। वोटिंग सैंटर में भी चहल पहल कम है। वोट डालने आए एनआरआई वोटरों का कहना है कि करोना वायरस के डर से एनआरआई वोटरों ने चुनाव के लिए भारत में आना मुनासिब नहीं समझा। वोटिंग 5 बजे तक होगी, जिसके बाद प्रणाम घोषित कर दिए जाएंगे।