बठिंडाः उपचुनाव और नए साल के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को लेकर बठिंडा पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है। जिसको लेकर पुलिस की ओर से स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है। देर रात पुलिस की ओऱ से शहर कि विभिन्न प्वाइंटों पर नाकाबंदी की है।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने मौके पर पहुंच इन स्पेशल नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बठिंडा जिले में कुल 33 नाके लगाए गए है, जिन पर 300 पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए है। खास तौर पर रात के समय में हो रही लूट की वारदातों को रोकने के लिए यह नाकाबंदी की गई है।