बठिंडाः जिले के नामदेव रोड पर एक्टिवा सवार युवक चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना को लेकर आज पुलिस ने चाइना डोर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ इरादा ए कत्ल का मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविंदर ने बताया कि बीते दिन कन्हैया चौक निवासी टोनी एक्टिवा पर किसी काम से जा रहा था। इस दौरान वह चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल टोनी के दिल्ली हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया। हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 9 के तहत केस दर्ज दर्ज किया है। वहीं उन्होंने लोगों से चाइना डोर का इस्तेमाल ना करने की अपील की है। थाना प्रभारी के अनुसार चाइना डोर के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते रोजाना सर्च ऑप्ररेशन चलाया जा रहा है।