बठिंडाः बठिंडा-बरनाला नेशनल हाईवे आज 2 गाड़ियों की भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई थी। हादसे में भुच्चो मंडी इको सपोर्ट और ऑल्टो कार में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना के बाद ऑल्टो कार पुल पर लगी ग्रिल से जा टकराई और इको कार सड़क के बीचो-बीच रुक गई। हादसे में ऑल्टो सवार योगराज सिंह की हालत गंभीर बनी हुई थी, लेकिन अब पता चला है कि योगराज की मौत हो गई।
वहीं इको कार सवार 4 लोगों को भी जख्मी हालत में नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 के सरबजीत सिंह ने बताया कि आल्टो कार चालक योगराज की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवा दिया है। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दी जा रही है। परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मौके पर एकत्र लोगों ने बताया कि यूपी नंबर वाली ऑल्टो कार सवार योगराज सिंह जो उक्त नेशनल हाईवे पर भुच्चों से बठिंडा की तरफ अपनी साइड आ रहा था। इस दौरान बठिंडा से भुच्चों जा रही इको कार दूसरी साइड से फुटपाथ पार करके आई और ऑल्टो कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिस कारण ऑल्टो कार पुल पर लगी ग्रिल के साथ जा टकराई। लोगों ने बताया कि अगर ग्रिल ना लगी होती, तो शायद ऑल्टो कार पुल के नीचे जा गिरती।
वहीं, मौके पर पहुंचे एसएसएफ टीम के सदस्य चरणजीत सिंह ने बताया कि इको कार सवार 4 लोगों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन मौके पर लोगों ने पुलिस को बताया कि इको कार ने ही ऑल्टो को दूसरी तरफ जाकर टक्कर मारी है। इको कार सवार लोगों का पता चला है कि वह श्रीनगर के रहने वाले है और उनकी हालत स्थिर है।