![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः पंजाब में बसंत पंचमी का त्यौहार खत्म होने के बावजूद चाईना डोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन चाईना डोर की चपेट में आने से मौत होने और लोगों के घायल होने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला मलोट रोड पुल (झील्स के पास) से सामने आया है, जहां बाइक सवार इस घातक चाईना डोर की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक सवार की बाजू कट गई। गनीमत यह रही कि मोटी जैकेट पहनने के कारण बाजू शरीर से अलग नहीं हुई।
लेकिन कंधे की तरफ से आधे से ज्यादा बाजू कट गई थी। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान नरिंदर सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए समाज सेवा युवा संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि बसंत ऋतु समाप्त हो गई है, लेकिन चाईना डोर से अब भी घायल होने की घटनाएं सामने आ रही है। सोनू ने कहा कि आज झील के पास ओवरब्रीज पर बाइक सवार चाईना डोर की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में हड्डी पर भी कट लगा हुआ है।