अमृतसरः जिले में भाई की तालाश में बहन सड़कों पर उतर आई। इस दौरान महिला ने हाथों में पोस्टर पकड़ा हुआ है और प्रशासन से भाई को ढूंढने में मदद की गुहार लगा रही है। नॉवेल्टी चौक पर पहुंची महिला रो-रोकर अपने भाई को ढूंढने की गुहार लगा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि उसका नाम नीतू खानवाल है और उसके भाई का नाम हरकिशन सिंह बब्बा है और वह 6 जनवरी से सुलतानविंड रोड़ से लापता हो गया था।
महिला ने कहा कि उसका भाई भी मानसिक रूप से परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी भी काफी समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी और वे दोनों भाई-बहन अकेले रहते थे। 6 जनवरी से उसका भाई लापता हो गया, लेकिन उसके बाद से भाई की तालाश जारी है। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस को शिकायत भी दी हुई है, लेकिन पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अब वह खुद हाथों में पोस्टर लेकर भाई को ढूंढने की कोशिश कर रही है। वहीं महिला ने भाई को ढूंढने के लिए पोस्टर भी लगाए है। इस दौरान प्रशासन और शहर वासियों से भाई को ढूंढने में मदद करने के लिए महिला ने गुहार लगाई है।