अमृतसरः जिले के थाना छावनी के अधीन आते अजनाला रोड पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक घर में रहने वाले किरायेदारों की संपत्ति और किरायेदार को घर के मालिक ने बाहर निकाल दिया। इस संबंध में किरायेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे पिछले 6-7 महीने से मकान में किराए पर रह रहे हैं और आज सुबह मकान मालिक अपने साथियों के साथ बिना किसी नोटिस दिए घर में घुस आया और उनके घर में तोड़फोड़ की, जिसके बाद सामान घर से बाहर फेंक दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि मकान मालिक ने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ भी मारपीट की।
पीड़ित किरायेदार ने बताया कि वह हर महीने इस मकान का किराया देता रहा है और मकान मालिक ने बिना बताए घर में आकर उनके साथ धक्केशाही की। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है और अब वह प्रशासन से अन्याय की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर इस मामले को लेकर मकान मालिक का कहना है कि उन्होंने अपना मकान इन लोगों को किराए पर नहीं दिया था, बल्कि उन्होंने अपना मकान विशाल शर्मा नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। लेकिन ये लोग कौन हैं और कहां से आए हैं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि विशाल शर्मा ने उन्हें किराये पर मकान दिया है या नहीं, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ना ही आज तक मुझ तक किराया पहुंचा है। मकान मालिक ने कहा कि आज जब मैं अपने घर आया तो उन्होंने मेरे साथ किरायेदार द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि मकान मेरा है और मैंने इन लोगों से कोई किराये के मकान को लेकर करारानामा भी नहीं लिखा गया है और अब मुझे पुलिस से अपने मकान को लेकर न्याय की मांग करनी पड़ रही है। वहीं मौके पर पहुंचे पीसीआर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में छावनी थाना अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है और उनके बयान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।