अमृतसरः जिले के मोहकमपुरा थाने के अंतगर्त आते वार्ड नंबर 24 में उस समय भारी हंगामा हो गया, जब कि सेहत विभाग की टीम ने कांग्रेस पार्षद के घर पर दबिश दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व कांग्रेस सासंद जसबीर सिंह डिंपा भी पहुंच गए, जहां उन्होंने आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। डिंपा का कहना है कि सोमवार यानी आज मेयर का चुनाव होना है, इसके चलते दवाब में आकर यह कार्रवाई की जा रही है।
वहीं कांग्रेस पार्षद के हक में इलाका निवासी भी सड़कों पर उतर गए।दूसरी ओर कार्रवाई करने पहुंची सेहत विभाग की टीम के साथ आई महिला इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने मीडिया से मामले के लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई बात नहीं की, लेकिन पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी। जिस पर विभाग के आदेशों पर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि पार्षद पर आरोप लगा है कि घर में बिना लाइसेंस के डेयरी चलाई जा रही है। वहीं जसबीर सिंह डिंपा ने आरोप लगाया कि आप पार्टी सेहत विभाग की टीम का सहारा लेकर पार्षदों को परेशान कर रही है। हमेशा सेहत विभाग की टीमें दुकानों, फैक्ट्रियों व स्टोर पर सैंपल लेती हैं।
ये पहली बार उनकी नजर में आया है कि किसी के घर पर रेड की जा रही है और वहां सैंपल लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, देर रात किसी के घर सेंपल लेने के लिए टीम का पहुंचना चौंकाने वाला है। डिंपा ने आरोप लगाया कि वार्ड 24 से पार्षद सतनाम सिंह के पिता बजुर्ग हैं और वे पैरालिसिस के मरीज हैं। रात के समय पुलिस और सेहत विभाग की टीम को देखकर वे बेचैन हो गए। अगर परिवार से किसी को भी कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार सेहत विभाग की टीम और पुलिस पार्टी होगी। डिंपा ने अंत में सेहत विभाग की टीम को सभी के सामने घर की चैकिंग करने और चैकिंग में जब्त सामान पर उनके हस्ताक्षर करवाने की बात की। लेकिन सेहत विभाग को घर में कोई भी डेयरी का सामान नहीं मिला। जिसके बाद सेहत विभाग की टीम बैरंग लौट गई।